रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा और राम मंदिर निर्माण पर मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी ने आपत्ति जताई है। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ओआईसी के महासचिव ने भारत के अयोध्या में पहले से बनी बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर हाल ही में बनी राम मंदिर के निर्माण पर गंभीर चिंता व्यक्त की। इससे पहले पाकिस्तान ने भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के खिलाफ जहर उगला था।