झाबुआ (सिंघम न्यूज़ सुनील डाबी ) मेघनगर थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी कुंवरलाल वरकडे ने शुक्रवार को कार्यभार संभालने के पश्चात रम्भापुर चौकी एवं बीट अधिकारियों के साथ सीमावर्ती राजस्थान गुजरात सीमा का भ्रमण किया. थाना प्रभारी के एल वरकड़े ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पी वी शुक्ल एवं अतिरिक्त अधीक्षक पी एल कुर्वे व थांदला एस डी ओ रविंद्र राठी के मार्गदर्शन जीरो टॉलरेंस के साथ थाना मेघनगर क्षेत्र में भय मुक्त वातावरण पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाकर कार्य करेंगे. वरकड़े ने बताया कि लंबित केसों का शीघ्र निपटान के साथ आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के साथ स्थाई वारंटी की धरपकड़ करेगे.मेघनगर कस्बे रंभापुर चौकी क्षेत्रों में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने के साथ उन्होंने बताया कि अगर किसी भी क्षेत्र में नशे मादक आदि की बिक्री वे तुरंत एक्शन लगे उन्होंने नशों के बचाव को लेकर समय-समय पर अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने की बात कही ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ऐसी असमाजिक बुराई से बचाया जा सके और जो युवा नशे में संलिप्त है, उसे मुख्यधारा से जोड़ा जा सके साथ ही जुआ सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर थाना प्रभारी ने जीरो टॉलरेंस पर काम करने की बात कही।
*कई बड़े अपराधों को ट्रेस कर पुलिस अधिकारियों की टॉप लिस्ट में शामिल है टी आई वरकडे*
आपको बता दें कि मेघनगर के नवनियुक्त थाना प्रभारी कुंवरलाल बरकडे महाराष्ट्र नागपुर सीमा से सटे छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ थाना क्षेत्र के पथरी गांव के मूल निवासी है थाना प्रभारी ने उच्च शिक्षा में एम ए के साथ लाइब्रेरियन साइंस की मास्टर डिग्री भी हासिल कर रखी है. उन्होंने 2010 से 2011 दो वर्षों तक सब इंस्पेक्टर के रूप में अंतरवलिया चौकी प्रभारी का काम बखूबी संभाला 2012/ 13 में कालीदेवी,पिटोल एवं सारंगी चौकी प्रभारी के रूप में उन्होंने पेटलावद पेट्रोल पम्प लूट एवं कई बड़े संगीन अनसुलझे मामलों का पर्दाफाश किया. 2014 में थाना प्रभारी बनकर वे कल्याणपुर थाने पर 2 वर्ष तक रहे इसके बाद 2016 में वे नारकोटिक्स विभाग इंदौर हेडक्वार्टर मेंअपनी सेवाएं दी 2017-18-19 में जी.आर.पी थाना रेलवे इंदौर के थाना प्रभारी रहे 2020/21में बालाघाट में थाना प्रभारी रहे इसके बाद 22 23 में देवास के कोतवाली थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला. वर्कड़े की झाबुआ सेवा के दौरान साइबर क्राइम एवं लूट हत्या जैसे मामलों के महारथी रहे हैं इस वजह से उन्हें स्पेशल स्कॉट का भी प्रभारी बनाया. झाबुआ की पूर्व पुलिस कप्तान कृष्णावेणी देसावसु एवं गुजरात पुलिस ने वरकड़े को एक टास्क दिया था जिसमें उन्होंने गुजरात के अंतरराजिय डकैत झाबुआ जिले के सातसेरा रहने वाले फरजल को भी गिरफ्तार कर सलाखों के भेजा था लूट हत्या डकैती जैसे कई मामलों को ट्रेस कर थाना प्रभारी वरकड़े उच्च अधिकारियों की फेयर लिस्ट में शामिल है अब उन्होंने मेघनगर थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाने की बात कही है।